विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा की विकास यात्रा में 62 लाख से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण एंव भूमिपूजन हुआ

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 08 at 6.53.28 AM

रमेश कुमार पाण्डे

विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा की विकास यात्रा में 62 लाख से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण एंव भूमिपूजन हुआ

विधायक संदीप जायसवाल ने किया जनसंवाद और दी विकास कार्यो की सौगातें

जिला कटनी – मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल की अगुवाई में मंगलवार को आयोजित विकास यात्रा मे 62 लाख रूपये से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हुआ। श्री जायसवाल ने ग्रामीणों से उनकी समस्यांए जानी और उन्हे विकास की सौगातें दी।

विधायक श्री जायसवाल ने ग्राम पंचायत घंघरी कला के अमराडॉड मैं प्रवेश द्वार का लोकार्पण कर प्रारंभ की गई आगे प्राथमिक शाला में बाउंड्री वॉल निर्माण का भूमि पूजन 14ऽ89 लाख, सीसी रोड निर्माण भूमि पूजन 3.61 लाख, ग्राम पंचायत खड़ोला मे प्राथमिक माध्यमिक शाला खड़ोला बाउंड्री वाल लागत 2 लाख भूमि पूजन, इसी प्रकार ग्राम घंघरी कला में प्राथमिक शाला बाउंड्री वाल भूमि पूजन 14 लाख, सीसी रोड निर्माण भूमि पूजन 6.56 लाख रूपये के कार्यो का भूमिपूजन किया।

साथ ही भवन संनिर्माण, संबल योजना, आयुष्मान कार्ड, लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। विकास यात्रा अगली ग्राम पंचायत घंघरी खुर्द के ग्राम घंघरी खुर्द में सीसी रोड निर्माण भूमि पूजन 4.50 लाख रूपये इस बीच विधायक द्वारा उपस्थित जनों को योजनाओं की जानकारी दी गई, व जनसंवाद किया गया।WhatsApp Image 2023 02 08 at 6.53.27 AM

विकास यात्रा का आमजन को समुचित लाभ प्राप्त हो उसके लिए नवीन प्राप्त हो रहे आवेदनों को एक रजिस्टर में सूचीबद्ध करने के निर्देश दिएं विधायक द्वारा युवाओं को खेलकूद सामग्री किट की घोषणा, महिला भजन मंडली एवं पुरुष भजन मंडली हेतु भजन किट प्रदान करने की घोषणा की गई।

विकास यात्रा अगले पड़ाव में घंघरी खुर्द पड़रिया टोला पहुंचकर शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में बाउंड्री वाल निर्माण 14.61 लाख रूपये का भूमि पूजन किया गया। ग्राम पंचायत बडेरा के ग्राम बडेरा मैं प्रवेश द्वार निर्माण 2 लाख का भूमि पूजन, एवं जन समुदाय की मांग पर एक पानी का टैंकर, युवाओं को क्रिकेट खेल सामग्री भजन मंडली हेतु वाद्य यंत्र मंदिर हेतु माइक सेट प्रदान करने की घोषणा की गई।

विकास यात्रा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित विकास रथ के साथ-साथ में विशेष रुप से संजय साहू जिला प्रभारी, दीपक टंडन सोनी जिला अध्यक्ष भाजपा, रामरतन पायल पूर्व जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष संदीप दुबे, पूर्व जनपद अध्यक्ष कन्हैया तिवारी, मनीष दुबे, चेतन हिंदूजा ,शिवम शर्मा, रममू साहू, मनोज तिवारी सहित जनपद पंचायत के सीईओ राजेश नरेंद्र सिंह, सहायक यंत्री एसके खर्द, एपीओ वर्षा जैन, बीसी आवास बलराम दहिया, यात्रा नोडल प्रभारी उपयंत्री प्रेरणा सिंह एवं मुकेश चक्रवर्ती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहे।

Share This Article
Leave a Comment