श्री राम वन गमन की कथा सुनकर भक्त हुए विभोर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 02 at 9.07.02 PM

रमेश कुमार पाण्डे

श्री राम वन गमन की कथा सुनकर भक्त हुए विभोर

जिला कटनी – तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कछारगांव बड़ा में दिगम्बर मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज के मुखरमिंद से राम कथा चल रही है.
सात दिवसीय राम कथा में पांचवे दिन मुनि श्री ने भगवान श्री राम वन गमन की कथा सुनाया है ।मुनि श्री ने बताया कि संगति का असर हमारे जीवन पर भी पड़ता है । अच्छी संगति से हम अच्छे कार्य मे लग जाते है एवं बुरी संगत हम भी गलत कार्यों में लग जाते है । कथा में बडी संख्या में भक्तों की भीड़ रही है ।
कछार गांव बड़ा में 7 फरवरी से 13 फरवरी तक पंच कल्याण महोत्सव होगा जिसमें पूरे देश से भक्त आकर पूण्य लाभ लेगें ।

आयोजन समिती के मीडिया प्रभारी धीरज जैन ने बताया कि पूज्य मुनि श्री का दीक्षा दिवस 5 फरवरी को है जिसमें उनके भक्त बड़ी संख्या में एकत्र होकर एक बड़ा कार्यक्रम करेगें ।जिसमें मुनि श्री के भक्त पूरे देश विदेश से आकर मुनि श्री से आशीर्वाद लेकर अपना जीवन धन्य करेंगे ।

Share This Article
Leave a Comment