झुंझुनू, 09 दिसम्बर। जिला कलेक्टर रवि जैन ने सोमवार को सूचना केन्द्र में नवनिर्मित शौचालय एवं सौलर प्रोजेक्ट का विधिवत उद्घाटन किया। जैन ने कहा कि शौचालय के बनने से यहां कलेक्ट्रेट पर आने वाले लोगों के साथ-साथ सूचना केन्द्र सभागार में होने वाली बैठकों में आने वाले लोगों को भी सुविधा मिल सकेगी।
सौलर प्रोजेक्ट के लगने से अतिरिक्त जिला कलेक्टर तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय को बिजली के बिलों में राहत मिल सकेगी। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि अमृता सुधा सोसायटी द्वारा लगाए गए इस प्रोजेक्ट पर लगभग 6.24 लाख का व्यय हुआ है,जिसे राज कृषि एण्ड सोलर वक्र्स के प्रो. राजीव वर्मा द्वारा स्थापित किया गया है। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी बाबूलाल रैगर भी उपस्थित रहे