कलेक्टर ने दान किया नर्मदा महोत्सव हेतु 1 सप्ताह का वेतन-आँचलिक ख़बरें-महेश प्रसाद मिश्रा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 16 at 4.37.32 PM

नर्मदा पुत्र ने की सहयोग की अपील
***********
अनूपपुर / अनूपपुर जिले के ऐतिहासिक घटनाक्रम के रुप मे शामिल आगामी अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के लिये कलेक्टर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर ने अपने मेहनत की गाढी कमाई का एक सप्ताह का वेतन दान करने की घोषणा करते हुए बाकायदा २१०००₹ का चेक सी ई ओ जिला पंचायत श्री सरोधन सिंह तथा पुष्पराजगढ एसडीएम श्री सिंघई को प्रदान किया।
यहाँ यह विशेष उल्लेखनीय है कि श्री ठाकुर की अगुवाई में जिले में पहली बार नर्मदा उदगम नगरी अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक एवं पर्यटन महत्व की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा। इस आयोजन मे प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ अन्य मंत्रियों के आने की योजना है। इसके सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन ने कई स्तर पर आन्तरिक बैठकें की हैं।

🌹नर्मदा जयंती में तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का आयोजन 31 जनवरी से 2 फ़रवरी तक किया जाना है। महोत्सव के आयोजन हेतु तैयारियाँ प्रगतिरत हैं। अमरकंटक क्षेत्र की नैसर्गिक सुंदरता एवं जलवायु विविधता को वैश्विक पहचान दिलाकर स्थानीय जनो को लाभान्वित करने हेतु यह प्रयास किया जा रहा है। महोत्सव के आयोजन हेतु नर्मदा मंदिर ट्रस्ट, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, उद्योगपतियों, व्यापारियों, शासकीय सेवकों एवं आमजनो द्वारा निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
🌹 यह वृहद आयोजन पूर्णतया जन सहयोग से किया जा रहा है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अपने वेतन से एक सप्ताह की राशि 21 हज़ार रुपए की राशि अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के आयोजन हेतु प्रदान करके अन्य लोगों के सामने मिसाल प्रस्तुत की है। सच्चे मायनों में उन्हे नर्मदापुत्र कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी।
🌹इसके साथ ही उन्होंने अनूपपुर ज़िले के समस्त शासकीय सेवकों से अपील की है कि स्वेच्छानुसार आयोजन हेतु सहयोग करें। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत द्वारा अमरकंटक नर्मदा महोत्सव समिति की तरफ़ से कलेक्टर श्री ठाकुर को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Share This Article
Leave a Comment