झुंझुनू। इंद्रमणि मंडेलिया शिक्षा निकेतन महाविद्यालय पिलानी की छात्रा अर्चना चौधरी का श्रीलंका में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय ओपन कराटे चौंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। छात्रा अर्चना का इस प्रतियोगिता में चयन होने पर बुधवार को महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य अशोक कुमार के नेतृत्व में सम्मान किया गया।महाविद्यालय के व्याख्याता जितेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय ओपन कराटे चौंपियनशिप प्रतियोगिता दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में श्रीलंका में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के लिए भारतीय दल में इंद्रमणि मंडेलिया महाविद्यालय पिलानी की छात्रा अर्चना चौधरी नेतृत्व करेगी।छात्रा के सम्मान समारोह में उपप्राचार्या डॉ दीप्ति कौशिक,महाविद्यालय प्रबंधन समिति की सचिव जया पाठक सहित स्टाफ के व्याख्यातागण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस मौके पर वाद विवाद प्रतियोगिता में इंद्रमणि मंडेलिया महाविद्यालय की विजेता रही टीम के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
झुंझुनू-अर्चना का अंतरराष्ट्रीय ओपन कराटे चौंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए चयन-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
