–पशु क्रूरता के तहत अवैध रूप से मवेशी की तस्करी करने वाले गिरोह का तीन ट्रक मवेशी जब्त किया गया है ,बताया गया है कि कंबाइंड ऑपरेशन के तहत एसपीसीए और किसन पुर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर किसनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर टोल प्लाजा के पास तीन ट्रक मवेशी जिसपर 65 बैल और 25 भैंस लदे हुए थे को जब्त किया है जिसमे मौके से ट्रक चालक और व्यापारी भागने में सफल रहे हालांकि ट्रक और उसपर लदे सभी मवेशी को जब्त कर लिया गया है बताया गया है कि फिलहाल सभी बरामद मवेशी को जिम्मेनामा पर राघोपुर में फिलहाल रखा गया है जिसके बाद पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर जांच सुरु कर दी गई है ।
सुपौल-तस्करी के तीन ट्रक मवेशी जब्त ,मामला दर्ज-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ आजाद
