झुंझुनू-उमा सरावगी ने 250 गरीबों को नगद राशि व मिठाई बांटी-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

झुंझुनू।कस्बा पिलानी की मूल निवासी एवं कोलकता प्रवासी उद्योगपति एवं समाजसेवी चंद्र प्रकाश सरावगी की धर्मपत्नी उमा सरावगी ने गुरुवार को कस्बा पिलानी के वार्ड नंबर 23 बाल्मीकि बस्ती में 250 गरीबों को एक सौ रुपए की राशि व मिठाई वितरित की। सरावगी परिवार द्वारा गत 10 वर्षों से गरीबों को वर्ष भर में एक बार इसी प्रकार दान पुण्य का पुनीत का कार्य कर रहे हैं। गुरुवार को उमा सरावगी ने अपनी तीन बहनों विमला,सुलोचना व सरिता के साथ गरीबों को पिलानी निवासी श्याम लाल शर्मा की प्रेरणा से 100 रूपये नगद राशि व मिठाइयां बांटी। इस मौके पर वार्ड के वयोवृद्ध राधे श्याम चांवरिया,प्रहलाद लाहौरा,रमेश ढेंण्डवाल, मुकेश चांवरिया आदि मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment