झुंझुनू, 09 दिसम्बर। उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा 10 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे झुंझुनू पहुंचकर सूचना केन्द्र सभागार में जनसुनवाई करेंगे। इस अवसर पर सांसद, सभी विधायक, जिला प्रमुख, सभी पंचायत समिति प्रधान भी उपस्थित रहेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करेंगे। शाम 6 बजे वे जयपुर के लिए रवाना होंगे। जिला कलेक्टर रवि जैन ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों, नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों, आयुक्त को जनसुनवाई में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।