जिन वादों के साथ चुनाव लड़ा,उनका जिक्र तक नहीं : मावंडिया-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
3 Min Read
logo

झुंझुनू के हाथ इस बजट में केवल झुनझुना

झुंझुनू।गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किए गए बजट पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिन वादों के साथ कांग्रेस ने ना केवल राज्य में चुनाव लड़ा था।उनका जिक्र ना करना जनादेश का अपमान है। जिसे कम से कम इस जिले की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि हर विधानसभा में सरकारी कॉलेज का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने इस शासन के दो बजट पेश कर दिए।लेकिन केवल चुनावी फायदा लेने के लिए हेतमसर में कॉलेज खोला।चिड़ावा,बुहाना समेत कई क्षेत्र ऐसे है, जहां की डिमांड को पूरा नहीं किया गया है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए केंद्र की मंजूरी और बजट मिलने के बाद भी इसे अटकाने के लिए इसका काम चार साल में पूरा करने की बात बजट में कही गई है।जो पूरी तरह से राजनैतिक है।चार साल बाद जब चुनाव का समय आएगा।तब मेडिकल कॉलेज की चर्चा चुनावी फायदे के लिए कांग्रेस करेगी,जो झुंझुनू के सपनों पर पानी फेरने जैसा है।मावंडिया ने कहा कि झुंझुनू के हाथ इस बजट में केवल झुनझुना थमाया गया है।जिससे जिले के कांग्रेस नेताओं की सरकार में हिस्सेदारी भी साफ जाहिर हो गई है।साफ हो गया है कि झुंझुनू जिले के कांग्रेस नेताओं की प्रदेश में पकड़ बेअसर है।यही कारण है कि कुंभाराम लिफ्ट कैनाल का पानी जिलेभर में पहुंचाने का नाम भी बजट में नहीं लिया गया है।जबकि कांग्रेस नेता पानी घर घर तक पहुंचाने का दंभ भरते है।उन्होंने कहा कि जो भी घोषणाएं की है।वो चार से पांच साल में पूरी करने का वादा किया जा रहा है।जिससे घोषणा भी हो जाए और काम भी ना हो।मावंडिया ने बजट के अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि किसानों के सामने बेसहारा पशुओं की समस्या है। जिस पर सरकार कोई चर्चा नहीं करना चाहती।यह इस बजट से साफ जाहिर होता है,साथ ही जिन क्षेत्रों में सीवरेज के कार्य चल रहे है,वहां का तो बजट नहीं दिया जा रहा है और खेतड़ी और मंडावा में सीवरेज का जिक्र कर झूठे झांसे दिए जा रहे है।

Share This Article
Leave a Comment