कवीरपुर में CAA.NRC.और NPR के विरोध मे अनिश्चितकालीन धरने पर पहुंचे लखनऊ के फौज़िया राना। INTRO.
भागलपुर कवीरपुर में CAA.NRC.और NPR के खिलाफ जारी 28वा दिन अनिश्चितकालीन धरने पर लखनऊ की फौज़िया राना धरना स्थल पहुंची . जहाँ वह CAA.NRC.और NPR के खिलाफ भारत के प्रधानमंत्री पर जमके बरसी उन्होंनेCAA.NRC और NPR की वापसी तक सभी को धरने पर बैठे रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नरेंद मोदी ने रोज़गार और आर्थिक मसले पर बात नही करके संविधान के साथ छेड़छाड़ करके भारत के लोगो के साथ धोखाधड़ी कर रही है।