प्रखंड प्रमुख ने किया डीलरों के शिकायत पर सीएमआर (FCI)गोदाम समिति बाजार मुक्तपुर में औचक निरीक्षण।
समस्तीपुर जिले में समस्तीपुर प्रखंड प्रमुख आरती देवी ने अपने पति के साथ जाकर मुक्तपुर समिति बाजार के एफसीआई गोदाम का किया औचक निरीक्षण,राशन वितरण डीलर के शिकायत पर इसमें कई प्रकार की कमिया पाई गई जिससे वो काफी नाराज दिख रही थी।जब तक डीलर गोदाम पर नही आते तब तक उनको राशन नही भेजा जाता है।राशन डीलर के घर पर भेजने का प्रावधान है राशन को तराजू वाले काटे से वजन कर भेजना है लेकिन धर्मकाटा पर वजन कर भेजा जाता है।जिस वाहन से राशन भेजा जाता है उसके साथ बोरा उतारने के लिए मजदूर भी भेजने का प्रावधान है लेकिन नही भेजा जाता है अगर भेजा जाता है तो मजदूर का पैसा डीलर से लिया जाता है।इस तरह के अनेकों कमिया हर विभाग में आये दिन देखने को मिलती है लेकिन कोई भी अधिकारी पदाधिकारी देखने को तैयार नहीं है क्यों कि सभी को निछावर समय से मिल जाती है।