झुंझुनू, 10 फरवरी ः जिला उद्योग केन्द्र के महाबंधक नानूराम गहनोलिया ने बताया कि एमएसएमई व लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाधान में कृषि व खाद्य प्रसंस्करण उद्यम के विकास के लिए दो दिवसीय जिला स्तरीय उद्यम समागम 13 फरवरी से 14 फरवरी तक ग्रामीण हाट आबूसर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेमीनार व कार्यशाला के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। कृषि आधारित उद्योग की स्थापना के लिए 13 फरवरी (गुरूवार) को खादी ग्रामोद्योग आयोग, एमएसएमई, एनएसआईसी, एफसीआई, स्टेट सीड कारपोरेशन, नाबार्ड, सिडबी, कृषि, उद्यान, बैंक्स, राजस्थान वित्त निगम, उद्योग विभाग की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। गहनोलिया ने बताया कि 14 फरवरी (शुक्रवार) को जीएसटी, निर्यात, मार्केटिंग की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने जिले के समस्त उद्यमियों, व्यापारियों को से अपील कि हैं कि वे कार्यक्रम में भाग लेकर योजनाओं का लाभ उठाएं।