झुंझुनू।सीएसआईआर-सीरी,पिलानी में शुक्रवार को विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर संस्थान के सभी सहकर्मियों के लाभार्थ एक-दिवसीय वैज्ञानिक-प्रशासनिक हिंदी कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा।कार्यशाला में संस्थान के तीनों शोध क्षेत्रों,साइबर भौतिक प्रणालियाँ, सूक्ष्मतरंग युक्तियाँ और स्मार्ट संवेदक के वैज्ञानिक ‘विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी सामाजिक उत्थान के लिए’ विषय पर अपने प्रस्तुतीकरण देंगे।अपने प्रस्तुतीकरणों में वे संस्थान द्वारा समाज कल्याण के लिए किए गए शोध कार्यों पर प्रस्तुतीकरण देंगे।इसके अतिरिक्त हिंदी सहित प्रशासनिक अनुभागों के प्रमुखों द्वारा क्रय प्रक्रिया,सामान्य वित्तीय नियमावली 2017,सेवा संबंधी मामले एवं राजभाषा आदि विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुतीकरण दिए जाएंगे।कार्यशाला की अध्यक्षता स्थानापन्न निदेशक डॉ पी के खन्ना द्वारा की जाएगी।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा आयोजन की स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा।साथ ही संस्थान की विज्ञान पत्रिका इलेक्ट्रॉनिक दर्पण 2019 में प्रकाशित लेखों शोध पत्रों के लेखकों को प्रमाण पत्र भी भेंट किए जाएँगे। हिंदी अधिकारी एवं आयोजन के संयोजक रमेश बौरा ने बताया कि विश्व हिंदी दिवस प्रतिवर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है।इस दिन को विश्व हिंदी दिवस या अंतर्राष्ट्रीय हिंदी दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी 2006 को की।उन्होंने बताया कि इस दिन वर्ष 1975 में नागपुर (महाराष्ट्र) में प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन आरंभ हुआ था।उल्लेखनीय है कि सीएसआईआर-सीरी में वर्ष 2018 से विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
झुंझुनू-विश्व हिंदी दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला आज-आँचलिक खबरे-संजय सोनी
