बीकेबीआईटी में आयोजित रामचरित मानस प्रवचन का समापन-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 17 at 7.02.53 PM

झुंझुनू।बीकेबीआइईटी परिसर पिलानी में चल रहे रामचरितमानस पाठ का मंगलवार सांय समापन हुआ।संस्थान के निर्देशक डॉ.एस.एम प्रसन्न कुमार ने देवी भक्तिप्रभाजी महाराज का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।मिडिया प्रभारी केशव खण्डेलवाल ने बताया कि छात्रों द्वारा भजनों की प्रस्तुति भक्त बुलाए तो क्यों ना आए भगवान आदि सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी।देवी भक्तिप्रभाजी ने प्रभु श्रीराम और भक्त केवट की बीच हुए प्रसंग का उदाहरण देते हुए भक्ति भाव पर प्रवचन, गृहस्थ जीवन में रह कर भगवान के प्रति समर्पित होकर रोजमर्रा के काम भागवत भाव से करे तथा भगवान की भक्ति की शक्ति के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।कार्यक्रम में अशोक तोला,डॉ.आर.पी.शर्मा,कप्तान जे.पी.सिंह,निरंजन शर्मा,डॉ.निमिश कुमार, डॉ.वाइ.के.गुप्ता व गणमान्य लोगों सहित कॉलेज स्टाफ और छात्र उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment