चित्रकूट में मऊ थाना क्षेत्र के यमुना नदी में सुबह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया छात्र नदी में डूबा . कई घंटे बाद भी छात्र का शव नही मिला है । आपको बता दें कि सुबह 9:00 बजे के लगभग अखिलेश नाम का छात्र अपने दोस्तों के संग यमुना नदी के बाबा घाट नहाने गया था तभी नहाने के लिए यमुना नदी में छलांग लगाई तो वह डूब गया और दोबारा वह ऊपर नहीं आया यह देख उसके सभी साथी शोर मचाने लगे तभी नाविकों के द्वारा जाल और लंगर डाल कर खोजबीन की गई लेकिन कई घंटे के बीत जाने के बाद भी छात्र अखिलेश का शव बरामद नही हुआ इस घटना के बाद छात्र के परिजनों में मातम का माहौल छाया हुआ है ।म्रतक कक्षा 9 का छात्र था । वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को ढूंढवाने के लिए कई मछुआरों की टीम को बुलवाकर छात्र के शव को खोने की कोशिश कर रही है ।