आंचलिक खबरें अजय शर्मा अजय पांडे
सिंगरौली जिले के हनुमान मंदिर तेलाई मोड मैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्ड क्रमांक 44 में रॉयल कबड्डी क्लब का आयोजन दिनांक 14 फरवरी 2020 से 16 फरवरी 2020 तक किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेंडे जी को किया गया है समस्त सिंगरौली जिले के क्षेत्रवासियों को इस रॉयल कबड्डी क्लब में सम्मिलित होने के लिए रॉयल कबड्डी क्लब के अध्यक्ष उग्रसेन शर्मा संचालक घिरेंद्र शर्मा संदीप शर्मा के द्वारा सिंगरौली जिले के समस्त भाई बंधु पत्रकार बंधु एवं पुलिस प्रशासन को सादर आमंत्रित करने की अपील की है आप सभी इस कबड्डी क्लब में आएं और रॉयल कबड्डी क्लब में सम्मिलित होकर अपनी गरिमामयी उपस्थिति देते हुए रॉयल कबड्डी क्लब को संपन्न करने में अपनी अहम भूमिका देने की कृपा करें