चाइल्ड लाइन पर मिली थी सूचना
झुंझुनू।पिलानी थाने के अंतर्गत गांव डुलानिया में बुधवार को बाल विवाह रूकवाया गया। चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक विकास राहड़ ने बताया कि मुखबीर द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 पर सूचना दी गई कि गांव डुलानियां में एक नाबालिग बच्ची का विवाह सीकर उसकी बहन के पास ले जाकर किया जाऐगा। इस मामले में चाइल्ड लाइन टीम द्वारा स्कूल प्रधानाचार्य से बात करके बच्ची की उम्र से संबधित जानकारी ली गई जिसमें बच्ची नाबालिग पाई गई।बच्ची के बारे में पुछने पर विद्यालय प्रद्यानाचार्य ने जानकारी दी कि उक्त बच्ची तीन दिन से स्कूल भी नहीं आ रही है। मुखबीर से चाइल्ड लाइन पर प्राप्त सूचना को सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी अभिलाषा चौधरी को अवगत करवाया गया। जिस पर चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया ओर मौके पर टीम को भेजकर बाल विवाह रूकवाया गया एवं बच्ची के बयान लेकर बच्ची का बाल विवाह ना करने के लिए परिजनों को पाबंद किया गया।बाल विवाह रूकवाने गए टीम में पिलानी थाने के एएसआई ताराचंद,हैड कांस्टेबल ललित कुमार व सरोज सहित अन्य लोग शामिल रहे।