झुंझुनू, 11 फरवरी ः जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से 12 फरवरी को गुढा गौडजी में पूर्व सैनिकों एंव वीरागनाओं, आश्रितों के कल्याणार्थ समस्या समाधान शिविर लगाया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद हुसैन ने बताया कि शिविर में पूर्व सैनिकों की समस्या का समाधान मौके पर निस्तारण करने के प्रयास किया जाऎगा तथा पूर्व सैनिकों एंव वीरागनाओं से अपील है कि अपनी पेंशन चैक कराने हेतु निम्न दस्तावेज साथ लायें ः- डिस्चार्ज बुंक/सर्विस पार्टीक्यूलर्स,पी.पी.ओ.की प्रति बैंक द्वारा हाल ही में जारी पेंशन स्लीप/बैंक पास बुक।