छपरा में निकली भव्य शिव बारात-आंचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 124

छपरा में निकली भव्य शिव बारात, जो लोगों को पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षित कर रहा है. शहर के मनोकामना नाट्ज मन्दिर से नगर भृमण को निकली .शिव बारात।

51 झांकियां, 4 बैंड, 8 डीजे के साथ शहर में शिव बारात सोमवार की सुबह मनोकामनानाथ मन्दिर से निकली शिव बारात में हाथी, घोड़े, ऊंट के अलावें इसमें विभिन्न देवी देवताओं से लेकर अन्य तरह की 51 आकर्षक झांकियां के साथ सबसे आकर्षण का केंद्र 15 फीट के बने राक्षस की खोपड़ी . यह खोपड़ी दूर से देखने मे भव्य और थोड़ी डरावनी नज़र आ रही है. इसके अलावें पहाड़ों पर उड़ता हुआ राक्षस भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा ,विभिन्न झांकियों में इस बार दधीचि आश्रम, बैजनाथ धाम के साथ लोगों को भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के साथ ही साथ विभिन्न कलाकर भगवान शिव के 5 रूप को प्रदर्शित कर रहे है जिसमें एक भव्य रूप, दो बालरूप, एक रौद्र रूप व एक तप में विलीन शिव को दिखाया गया . इसके अलावें भूत-बैताल, राक्षसों समेत अन्य देवी देवताओं की मनमोहक झांकी पूरे शिव बारात में 200 से अधिक कलाकरों द्वारा अपनी अपनी झांकी प्रस्तुत की गयी जो लोगो के आकर्षण का केंद्र है।

Share This Article
Leave a Comment