-बिहार में अनोखी है कदाचार मुक्त परीक्षा की कहानी,परीक्षा केंद्र के भीतर प्रशासन का दावा,बाहर होनेवाली विषयों के परीक्षा का चीट
तैयार बना कर अंदर ले जाते छात्र।
त्रिबेनीगंज अनुमंडल में मैट्रिक परीक्षा में कदाचार की खुली छूट।
एंकर-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा आयोजित कराने के दावो और पुख्ता इंतजाम की कलई सुपौल के त्रिबेनीगंज अनुमंडल में खुलती दीख रही है।अनुमंडल क्षेत्र के परीक्षा केंद्र ललित नारायण प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के समीप की नकल का नजारा स्वय देखिये और तय करिये…क्या ये कदाचार मुक्त है। जहां द्वितीय पाली के दौरान परीक्षा केंद्र के कुछ फासले पर परीक्षा केंद जा रहा छात्र के द्वारा अंगेजी पेपर के वारयल प्रश्न का चिट तैयार किया जा रहा हैं।वीडियो देख सहज अंदाजा सहज लगाया जा सकता हैं कि परीक्षा में कदाचार की खुली छूट हैं या नही। किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन भी सूचना अभी तक नहीं है। परिजन केन्द्र पर आराम से चिट पुर्जा पहुंचाते देखे गये। केन्द्रों पर पुलिस बल की तैनाती भी सही ढंग से नहीं हुई। जानकारी के अनुसार अनुमंडल मुख्यालय के छ केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा संचालित हो रही हैं।वीडियो मिलने के बाद त्रिवेणीगंज एसडीएम विनय कुमार सिंह से इस संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन की बड़ाई का राग अलापते हुए जाँच कर कार्यवाई की बात कही।