सिमरन गुप्ता ने बिल्सी पहुंच लिया स्वामी जी का आशीर्वाद -आँचलिक ख़बरें -शम्स उददीन

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 09 at 11.10.37 PM

बिल्सी / बदायूॅं : बिल्सी नगर के मौहल्ला संख्या 03 स्थित आचार्य गोपाल दास स्वामी के आश्रम पहुंच आज दिनांक 09-01-2022 रविवार को हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने आशीर्वाद प्राप्त किया। आचार्य गोपालदास स्वामी द्वारा हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता को मोरपंख झाड़ा लगाते हुए तिलक लगाकर विधिवत आशीर्वाद दिया गया।

इस अवसर पर आश्रम पर पहले से मौजूद लोगों द्वारा हिंदू शाक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सिमरन गुप्ता ने पत्रकारों जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में अच्छा कार्य किया है और कर रही है, लेकिन वहीं उनकी सरकार के कुछ मंत्रियों द्वारा गलत कार्य शैली के चलते सरकार में दीमक लगाने का कार्य किया गया है। बिल्सी नगर में पहली बार आगमन पर हुए अपने जोरदार स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a Comment