वकालत नही चली तो बन गए पेशेवर अपराधी-आँचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 26 at 6.33.50 PM

 

 

यूपी बरेली के बहेड़ी में सर्राफा व्यापारी विनय कुमार हत्याकांड का बरेली पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है। खुलासे में चौंकाने वाली चीजें सामने आई। घटना को अंजाम देने के वाले कोई पेशेवर बदमाश नहीं बल्कि एलएलबी किए हुए दो युवक हैं उन्होंने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर ही इस घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों दरअसल, मूल रूप से बहेड़ी के मुड़िया नवी बक्श रहने वाले शिवम रस्तोगी और पीलीभीत के मटईया लालपुर के रहने वाले विपुल सरकार एलएलबी कर चुके है। पुलिस के मुताबिक शिवम रस्तोगी की ज्वैलर्स की दुकान है। जबकि दो अन्य राकेश ढाली और अली हसन भी बहेड़ी के पिपलिया चाटो भूड़िया और मुड़िया नबी बक्श के रहने वाले है। पुलिस की पूछताछ में चारों ने बताया कि चारों की दोस्ती हो गई थी। जिसके बाद चारों ने सर्राफा व्यापारी के घर लूट की योजना बनाई थी।को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।WhatsApp Image 2022 02 26 at 6.33.50 PM 1

पुलिस के मुताबिक शिवम का ज्वैलर्स का काम है। विपुल सरकार और शिवम पहले से ही एक दूसरे को जानते थे। एलएलबी करने के बाद भी कोई काम धंधा नहीं था तो दोनों ने लूट का प्लान बनाया। चूकिं विनय कुमार के घर से कुछ ही दूरी पर शिवम के बहनोई का घर था। इसलिए शिवम का वहां पर आना जाना था।

जब उन्होंने देखा कि विनय घर में अकेला रहता है। तो उन्होंने विनय के घर पर लूट करने का प्लान बना लिया। इसके बाद शिवम की दुकान पर काम करने वाला लड़का और शिवम के गांव का ही एक अन्य लकड़े के साथ चार लोगों का ग्रुप बना और 17 फरवरी की रात चारो विनय कुमार के घर में लूट करने के लिए पहुंच गए।

पुलिस की पूछताछ में चारो ने बताया कि एक व्यक्ति बाहर गाड़ी में बैठकर रखवाली कर रहा था जबकि तीन लोगों घटना को अंजाम दिया। शिवम और विपुल ने बताया कि जब विनय ने विरोध किया और हंगामा काटने की कोशिश की तो उन्होंने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद लूट कर सभी माल ले गए।

चारो के पास से पुलिस ने करीब 1 लाख, 15 हजार रुपए कैश, एक पैंडल, अंगूठी, लॉकेट, और एक जोड़ी पायल भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Share This Article
Leave a Comment