झुंझुनू-7वीं आर्थिक गणना को लेकर बैठक आयोजित-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
3 Min Read

झुंझुनूं ः 04 नवम्बर। भारत सरकार द्वारा प्रथम बार सातवीं आर्थिक गणना 2019 का कार्य मोबाईल एप के माध्यम से कॉमन सर्विस सेन्टर ई-गर्वनेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड (एसपीए) द्वारा करवाया जा रहा है। सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आर्थिक गणना की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार भवन में किया गया। अग्रवाल ने बताया कि जिले के सभी लोगों को आर्थिक गणना का कार्य करने वाले प्रगणक को निर्भय होकर सभी प्रकार की जानकारी सही व स्पष्ट दे। यह जानकारी देश की विभिन्न योजनाओं में अपना अहम योगदान रखती है, घर उघम के मुखिया द्वारा दी गई जानकारी गुप्त रखी जाएगी। जिले में 18 सितम्बर से जिले मे 7 वीं आर्थिक गणना शुरू हो चुकी है। इस गणना में प्रगणक एवं सुपरवाईजर्स की नियुक्ति की गई है। इसमें प्रथम स्तर का पर्यवेक्षक अपने अधीन नियुक्त प्रगणकों के कार्य का शत प्रतिशत पर्यवेक्षण करेगा। साथ ही द्वितीय स्तर का पर्यवेक्षक अपने अधीन प्रगणकों के कार्य में से आठ प्रतिशत प्रगणकों के कार्य का पर्यवेक्षकण होगा जो कि प्रत्येक प्रगणक द्वारा दी गई एन्ट्री में से रण्डमली 10 परिवारों का भौतिक सत्यापन करेगा। इन प्रर्यवेक्षकों को नियुक्ति किया गया है। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिए है कि वे 7 वीं आर्थिक गणना का कार्य समयबद्व रूप से सफलतापूर्वक संपादित करवाएं। क्षेत्रानुसार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में न्यूनतम स्तर तक प्रतिष्ठानों की भौगोलिक मैंपिंग के लिए उपयुक्त तकनीक को प्रयुक्त करके सूचना प्राप्त करना जिससे स्थानीय स्तर पर नियोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रगणकों का सहयोग करने के निर्देश दिए।

बैठक में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक बाबूलाल रैगर ने बताया कि आर्थिक गणना से प्राप्त जानकारी देश व प्रदेश के विकास के लिए नीतियों के निर्धारण एवं बिजनिस रजिस्टर तैयार करने में उपयोगी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस गणना के दौरान सीएससी द्वारा नियुक्त प्रगणक झुंझुनूं जिले की भौगोलिक सीमा के अन्तर्गत स्थित सभी परिवारों और प्रतिष्ठानों पर जाकर वांछित सूचनायें प्राप्त करेगें। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, भारत सरकार तथा राजस्थान सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय एवं जिला नोडल अधिकारी, सहायक निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सम्पूर्ण गणना कार्य की निगरानी करने के साथ- साथ निरीक्षण का कार्य भी करेगें। इस दौरान बैठक में एसीपी घनश्याम गोयल, जिला उधोग केन्द्र के महाप्रबन्धक नानूराम गहनोलिया, रवि शर्मा, आशीष पवार, लोकेन्द्र सिंह, सांख्यिकी विभाग के अरूण जाखड़, नगर पालिका ईओ सहित जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment