झुंझुनू।शुक्रवार को गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र कार्यालय में 57वां गृह रक्षा स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान ग्रामीण डिप्टी नीलकमल मीणा द्वारा परेड में झण्डारोहण किया गया।समारोह में मुख्यमंत्री,महानिदेशक पुलिस गृह रक्षा,मुख्य सचिव की शुभकामना संदेश सुनाया गया। इस अवसर पर प्लाटुन कमाण्डर गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जगदीश सिंह शेखावत भी उपस्थित रहे।
झुंझुनू-57 वां गृह रक्षा स्थापना दिवस सम्पन्न-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी
