–-त्रिवेणीगंज में फर्जी डॉक्टर का बोलबाला,मृत चिकित्सक का बोर्ड पर संचालित हो रहा फर्जी क्लिनिक,एसडीओ की छापेमारी में बात आई हैं सामने।
–सुपौल के त्रिवेणीगंज में अवैध रूप से फर्जी क्लिनिक और लैब संचालित कर आम मरीजों से की जा रही है अवैध राशि की उगाही के साथ उनके जान से खिलवाड भी किया जा रहा है ।सबसे ताज्जुब की बात ये हैं कि जिन चिकित्सकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है और जो चिकित्सक है हीं नहीं उनके नामों का बोर्ड लगाकर चलाया जा रहा था अवैध क्लिनिक।इन सभी बातों का खुलासा सोमवार को उस समय हुआ जब त्रिवेणीगंज एसडीएम विनय कुमार सिंह और अनुमंडलीय अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ आरपी सिन्हा संयुक्त रूप से बाज़ार क्षेत्र के सभी क्लिनिक औऱ लैब की छापेमारी करने निकले. छापामारी के दौरान कई फर्जी चिकित्सक और लैब संचालक क्लिनिक औऱ लैब को छोड़ भागते नज़र आए. इस दौरान करीब दस से पंद्रह क्लिनिकों की जाँच की गई जिसमें अधिकांश क्लिनिक फर्जी डॉक्टरों द्वारा चलाए जा रहे थे.वहीं इस छापामारी से अवैध क्लिनिक संचालकों,फर्जी डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है।