रविवार की देर शाम भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम भानगढ़ स्थित पुल पर एक बड़ा हादसा घटित होने से बच गया , शिवपुरी जिले के नरवर से लोड़ी माता को पूज कर चार पहिया गाड़ी टवेरा में सवार ग्वालियर निवासी 55 वर्षीय प्रताप सिंह कुशवाह पुत्र मांगीलाल कुशवाह अपने परिवार जनों के साथ जब घर वापस जा रहे थे तभी ग्राम भानगढ़ स्थित सूखा नदी के पुल पर उभरे गड्ढों से बचने के लिए चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे अनियंत्रित होकर टवेरा गाड़ी पुल की रेलिंग मैं जा घुसी, गनीमत रही कि टवेरा गाड़ी पुल की रेलिंग से नीचे जाकर नदी में नहीं गिरी नहीं तो एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी। हालांकि उक्त घटना में गाड़ी केसवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिनमें से कुछ के गंभीर चोट होने के कारण उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया तो कुछ को प्राथमिक उपचार देकर उनके घर ग्वालियर भेजा गया।