शा प्रा शाला सुआ सगरा टोला जन शिक्षा केन्द कन्या अमरपाटन जिला सतना मध्यप्रदेश में दिनांक 28/02/2022 को शाला प्रबंधन समिति उन्मुखीकरण प्रशिक्षण एवं शपथग्रहण समारोह विनोद कुमार पटेल सचिव एस एम सी द्वारा करवाया गया एक सुसंचालित एस एम सी घर, स्कूल, समुदाय पालकों की भागीदारी , एस एम सी के दायित्व, माता पिता या अभिभावकों के दायित्व, बच्चे ने स्कूल में क्या सीखा, अच्छी शिक्षा का मतलब है, माता- पिता की चाह, एस एम सी की भूमिका, बच्चे की स्कूल शिक्षा के लिए जरूरी तत्व, अच्छी शिक्षा स्कूल घर समुदाय साथ मिलकर सफल बनाएं बिन्दु बार विनोद कुमार पटेल ने विधिवत एस एम सी सदस्यों को प्रशिक्षण दिए सभी उपस्थिति 14 सदस्यों को पेन ,कांपी, फोल्डर पूरी प्रशिक्षण कीट वितरित की गई इसके अलावा आंचलिक समाचार दिल्ली से जो प्रकाशित होता है आंचलिक समाचार के स्टेट हेड मनीष गर्ग के मध्याम से जानकारी दी गई दिखाया गया
एस एम सी प्रशिक्षण में उपस्थित हुए सुरेन्द्र सोधिया अध्यक्ष सरला उपाध्याय उपाध्यक्ष, विनोद कुमार पटेल सचिव बाबूलाल कोल सदस्य दादूराम कोल सदस्य आकंक्षा, सुग्रीव साकेत सदस्य उर्मिला साकेत सदस्य रामावतार साकेत सदस्य रीता साकेत सदस्य संध्या साकेत सदस्य राजकली कोल धर्मदास कोल सुखरनिया कोल संदीप कुमार साकेत जीतू पटेल सक्षम साथी शीला पटेल शैलेजा पटेल रजनीश जे डी सर ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया.