दिल्ली के भारत विहार द्वारका सेक्टर-15 में समाज सेविका ममता द्वारा भगतचन्द्रा हॉस्पिटल के साथ मिलकर फ्री चिकित्सा शिविर लगाया।
कैम्प में भारत विहार ए-ब्लॉक के लोगों ने बढ़चढ़ के भाग लिया ओर चिकित्सा शिविर में डॉक्टरों की टीम ने ब्लड प्रेशर, शुगर, आंख, नाक,गले व अन्य बीमारियों की जांच की ।
स्थानीय निवासी ममता ने बताया कि
बदलते लाइफस्टाइल और तेजी से भागती जिंदगी में कब, कौन सी बीमारी हमें अपनी गिरफ्त में ले ले, कह नहीं सकते। ऐसे में नियमित रूप से डॉक्टरों द्वारा चेकअप करवाकर हम बीमारियों से बचाव कर सकते है।
इस मौके ममता समाज सेविका,रजनी,भूपेंद्र, शिवम , मारीदास व डॉक्टरों की टीम उपस्थित रहे।