मुख्यमंत्री ने ओलावृष्टि क्षेत्रों का लिया जायजा-आँचलिक ख़बरें -भैया लाल धाकड़

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 53

 

मध्य प्रदेश के विदिशा उनारसी कला में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 50 फीसदी से अधिक के नुकसान पर किसानों को प्रति हेक्टेयर 30 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति के साथ ही फसल बीमा कम्पनी से प्रारंभिक रूप से 25 प्रतिशत और शेष 75 प्रतिशत राशि क्लेम फाइनल होने पर दी जाएगी। उन्होंने प्रभावित किसानों के कर्ज को अल्पकालीन से मध्यमकालीन में परिवर्तित करने और एक वर्ष के ब्याज की राशि राज्यशासन द्वारा भरे जाने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को विदिशा जिले की लटेरी तहसील के ग्राम उनारसीकला एवं छोटी राघौगढ में ओलावृष्टि से धनिया, सरसो, चना, गेंहू फसलों को हुई क्षति का जायजा लेने के बाद किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने ग्राम उनारसीकलां में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री चौहान ने धनिया, गेहूं, चना और सरसों के खेत मे जाकर ओला से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया और किसानों को ढांढस बंधाया है। उन्होंने कहा कि किसान चिंता न करे साल हारा है जिंदगी नही हारने देंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि पारदर्शी व्यवस्था अपनाई जाए और सर्वे सूची ग्राम में चस्पा करें और जिन किसानों को आपत्ति हो उनका पुनः सर्वे किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment