जहरीला पदार्थ पीकर विवाहिता ने मौत को गले लगाया, पांच के खिलाफ तहरीर शम्स उददीन ब्यूरो चीफ बदायूँ
थाना उसहैत क्षेत्र के एक गांव में गृह कलह के चलते जहरीला पदार्थ पीकर मौत को गले लगा लिया।
उसहैत क्षेत्र के गांव नंदी नगला निवासी सोनम पत्नी देवेंद्र ने जहरीला पदार्थ पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया की मृतका के शव के पास से सल्फाज की डिब्बी भी मिली है। वहीं थाना कुँवरगांव के गांव कासिमपुर निवासी मृतका के पिता नन्हेंलाल ने पति देवेंद्र, ससुर सूरजपाल, सास और दो जेठ समेत पांच लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने और मौत के लिए उकसाने को लेकर तहरीर दी है।