चित्रकूट विधायक नीलांशु भैया चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के बांधी ग्राम में हो रहे, स्वर्गीय श्री भैया प्रेम सिंह (पूर्व विधायक) व (स्वर्गीय चंदन सिंह व स्वर्गीय गुलजारीलाल द्विवेदी) जी के स्मृति में वालीबाल प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए, भईया ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी व भैया ने कहा जिनके स्मृति में टूर्नामेंट हो रहा है उनके बताए हुए रास्ते पर चल रहे हैं वह पिता तुल्य थे और हमारे राजनीतिक गुरु थे उन्होंने सिखाया है गरीब की सेवा कैसे की जाती नेता और जनता मे तालमेल बैठाकर क्षेत्र को विकास की ओर आगे बढ़ाना है, अपने संबोधन में भईया ने कहा चदई, से खुटहा, नयागांव, से बांधी रोड का टेंडर हो गया है जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा ।।