एंकर खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां 2 अक्टूबर 2021 को विधानसभा क्षेत्र नौगांवा सादात के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताहरपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती एवं आजादी के 75वे वर्ष “अमृत महोत्सव”के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया,जिसका उद्घाटन नौगांवा सादात विधायिका संगीता चौहान के द्वारा फीता काटकर किया गया।
मेगा हेल्थ कैंप के शुभारंभ के अवसर पर विधायिका संगीता चौहान जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
मेगा हेल्थ कैंप में संबोधित करते हुए नौगांवा सादात विधायिका संगीता चेतन चौहान ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं प्रधानमंत्री यशस्वी नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। विधायक संगीता चेतन चौहान के द्वारा अंतोदय कार्ड धारक 15 लाभार्थियों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना कार्ड वितरित किए । आयुष्मान कार्ड धारकों को सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में ₹500000 तक के इलाज निशुल्क होंगे। प्रत्येक अंतोदय कार्ड धारक अपना आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बनवा सकता है तथा किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी अस्पताल में ₹500000 तक के इलाज निशुल्क करवा सकता है।
विधायक संगीता चौहान ने कहा सभी को अपने गांव को स्वच्छ रखना होगा अपने घर में भी साफ सफाई का ध्यान रखें जिससे घर में कोई भी बीमारी न हो।
इस अवसर पर 10 आशाओं को पल्स मीटर एवं ऑक्सीमीटर की किट वितरित की गई तथा कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
मेला हेल्थ कैंप में डॉ के के अग्रवाल की संस्था हेल्थ केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डॉक्टर्स की टीम के द्वारा बिजली के करंट ,पानी में डूबने अथवा हार्टअटैक की स्थिति वाले व्यक्ति को जीवनदान देने हेतु भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कैंप के वालिंयटर को प्रशिक्षण दिया गया।
मेगा हेल्थ कैंप में भारी संख्या में लाभार्थियों की भीड़ उमड़ी। मेगा स्वास्थ्य कैंप में अंतोदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर भी लगाया गया। मेगा हेल्थ कैंप में लगभग 335 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। मेगा हेल्थ कैंप में ईसीजी, शुगर रक्त जांच, नेत्र चिकित्सक द्वारा आंखों की जांच एवं वरिष्ठ बाल चिकित्सक डॉक्टर संध्या गुप्ता के द्वारा परामर्श दिया गया।
मेगा हेल्थ कैंप में कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम किशोर सिंह चौहान ने की तथा संचालन भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरमित कुमार गुप्त एडवोकेट ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शरद गर्ग, विधायक पुत्र विनायक चौहान, भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुरमित कुमार गुप्ता एडवोकेट ,रोटरी क्लब रॉयल्स अमरोहा के अध्यक्ष विशाल टंडन, सचिव कपिल शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल ,अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिदत्त नेमी, गजरौला नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, सीएचसी प्रभारी डॉ अमित भरूं, डॉक्टर हनी गुप्ता, डॉक्टर संध्या गुप्ता, डॉ प्रियंका सिंह, डॉक्टर मोहित गौतम, एवं डॉक्टर के के अग्रवाल गैर सरकारी संस्था हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया की टीम के चिकित्सा डॉ दीपक वर्मा ,राम सिंह ,डॉक्टर संजीव खन्ना, धीरज, ताहरपुर इंटर कॉलेज के प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरकेश सिंह चौहान, गौरव चौहान ,राजेंद्र चौहान, आरती शर्मा, सीता आर्या,डॉ विजय कुंद्रा आदि मौजूद रहे।