अक्टूबर माह 2021 में मध्य प्रदेश श्रम विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के तारतम्य में ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा सभी नगरीय निकायों से लेकर समस्त शासकीय कार्यालयों में कार्यरत समस्त दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के मानदेय को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके चलते बुधवार को नगर परिषद के दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम कर रहे हैं लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश कुमार सोनी से अपनी गुहार लगाई और उपस्थित सभी कर्मचारियों ने बताया कि अन्य नगरीय निकायों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है लेकिन स्थानीय निकाय के कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी कलेक्टर महोदय के आदेश के बाद भी नहीं की गई है। जिस पर श्री सोनी ने तात्कालिक रूप से बाबू सोनपाल सिंह रावत को संबंधित कर्मियों के मामले को आगामी मासिक मानदेय में बढ़ोतरी कर प्रदाय करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विनोद वाल्मीकि, अनिल बाल्मीकि, रवि, ओमी, संतोष सहित कई सफाई कर्मी उपस्थित रहे।