सीट बेल्ट लगाने की जागरूकता से बची जिंदगी : एसपी-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 21 at 12.31.02 PM

2020 का पहला आई एम सेफ प्रमाण-पत्र पंकज को

झुंझुनू।जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि जिला पुलिस मुख्यालय द्वारा वर्ष 2019 में निर्धारित प्राथमिकताओं में पुलिस को जनमित्र बनाने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना लक्ष्य भी रखा था।प्राथमिकताओं के अनुसरण में झुंझुनू पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न नवाचार आदर्श ट्रैफिक जोन व आई एम सेफ प्रोग्राम पिछले वर्ष चलाए गए,जिनमें लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करने व ऐसे वाहन चालक जो यातायात नियमों की पालना करते पाये जाने पर उन्हें आई एम सेफ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अभियान का उद्देश्य स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अन्य को भी सुरक्षित रखना था।पुलिस मुख्यालय द्वारा इस वर्ष की प्राथमिकताओं में भी रोड सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है।जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने इसी प्रोग्राम की कड़ी में 19 जनवरी को सोती,बुडाना रोड पर मोड में मुड़ते समय जागरूक कार चालक पंकज कुमार की नई गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिस वजह से गाड़ी तीन पलटी खाने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी,लेकिन सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने के कारण चालक सुरक्षित रहा,वहीं अन्य लोगों की भी जिंदगी महफूज बनी रही।जिला पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को आमजन के लिए जागरूक हो कर स्वयं भी यातायात के नियमों की पालना करे व अन्य को भी सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।यादव ने सोमवार को नियमों में रहकर गाड़ी चलाने वाले पंकज कुमार को अपने कार्यकाल में बुलाकर वर्ष 2020 का पहला आई एम सेफ का सर्टिफिकेट प्रदान किया।इस अवसर पर पंकज कुमार ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे यातायात सुरक्षा अभियान के कारण सीट बेल्ट लगा रखी थी,जिसके कारण मुझे खतरनाक एक्सीडेंट होने पर भी खरोंच तक नहीं आई। मुझे महसूस हुआ कि यातायात नियमों की पालना करने से मैं स्वयं भी सुरक्षित रहा व साथ में बैठे साथी भी सुरक्षित रह सके।

Share This Article
Leave a Comment