कमालगंज रविवार को एक फेसबुक पर मतदान के दौरान सपा का बस्ता ना लगानें की धमकी पोस्ट की
गयी है| जिस के खिलाफ कार्यवाही करनें के लिए थाना पुलिस को तहरीर दी है, सचलदल प्रभारी डॉ० रमेश चन्द्र शाक्य नें थाना कमालगंज में तहरीर दी| जिसमे कहा कि बब्बा दुबे के नाम से फेसबुक आईडी पर भोजपुर के भटपुरा में समाजवाद पार्टी का बस्ता नही लगनें देनें की बात पोस्ट की गयी है. इसके साथ ही नागेन्द्र सिंह राठौर जिंदाबाद भी लिखा गया है| पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करनें की बात कह रही है|
कमालगंज रविवार को एक फेसबुक पर मतदान के दौरान सपा का बस्ता ना लगानें की धमकी पोस्ट की गयी है-आंचलिक ख़बरें- राहुल गुप्ता

Leave a Comment Leave a Comment