सपा प्रत्याशी ने हार की बौखलाहट से किया आचार संहिता का उल्लंघन
बदायूँ। सदर सीट के सपा प्रत्याशी रईस अहमद को बिना अनुमति चुनाव सभा करना महंगा पड़ गया। सिविल लाइन थाने में उन पर मुकदमा दर्ज करते हुये सभा स्थल पूनम लॉन को भी प्रशासन द्धारा सील कर दिया गया।
गुरुवार को सिविल लाइन क्षेत्र के पूनम लॉन में शिक्षामित्रों व आंगनबाड़ी वर्कर्स की जमा कर सदर सीट के सपा प्रत्याशी हाजी रईस अहमद द्धारा बिना अनुमति चुनाव सभा का प्रवंध किया गया था। और वहां लोगो की खासी भीड़भाड़ भी मौजूद थी। प्रशासन को सूचना मिली कि बिना अनुमति सभा की जा रही है और प्रत्याशी द्वारा गिफ्ट भी बांटे जा रहे है इस पर एसएचओ सिविल लाइंस आरके तिवारी फोर्स के साथ सभा स्थल पर पहुंच गये और बाद में सूचना पर एसडीएम व तहसीलदार आदि प्रशासनिक अधिकारी को भी बुला लिया।सपा प्रत्याशी हाजी रईस अहमद पर मुकदमा दर्ज करने के साथ साथ प्रशासन द्धारा सभा स्थल पूनम लॉन को भी सील कर दिया गया।
एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने बताया आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने पर सपा प्रत्याशी हाजी रईस अहमद पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही सभा स्थल पूनम लॉन को सील कर दिया गया है। किसी को भी आचार संहिता के आदेशों का उल्लंघन नहीं करने दिया जायेगा।
उधर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बयान जारी कर कहा की सपा बुरी तरह से हताश और निराश है और सपा प्रत्याशी हार की बौखलाहट में आदर्श आचार संहिता के नियम विरुद्ध बिना अनुमति कार्यक्रम कर गिफ्ट बांट रहे हैं।जिले में भाजपा सिक्सर लगाएगी।