अपनी स्कूल में आकर अंजली ने बच्चों से अपने अनुभव किया साझा, इस मुकाम तक पहुचने में गुरुकुल का अहम योगदान-अंजली सोमकुंवर जिला छिंदवाड़ा के नगर पंचायत रामाकोना के वार्ड नम्बर 17 दुर्गा कॉलोनी में स्थित स्वर्गीय रामभाऊ जी खंडाईत शिक्षण समिति रामाकोना द्वारा संचालित गुरुकुल विद्या निकेतन स्कूल रामाकोना में ग्राम की बेटी एवं शाला की पूर्व छात्रा कुमारी अंजली सोमकुंवर का शाला परिवार ने सत्कार किया गया।
कुमारी अजंली सोमकुंवर का नीट परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस में चयन हुआ, अंजली का एमबीबीएस डॉक्टर बनने का सपना साकार होने के पीछे सबसे बड़ा योगदान उसके माता पिता का है, अजंली कि माता ने बेटी को डॉक्टर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए खेती करके पढ़ाई कराई, अपनी बचपन की स्कूल में आकर अजंली ने बच्चों से किये अपने अनुभव सांझा .