कलेक्टर अनुराग वर्मा ने ध्वजारोहण किया-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
7 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 27 at 6.07.30 PM

सतना 26 जनवरी 2022/गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे से स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड सतना में आयोजित किया गया है। मुख्य समारोह में कलेक्टर अनुराग वर्मा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह के पल-प्रतिपल निर्धारित कार्यक्रमानुसार 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। मुख्य अतिथि प्रातः 9 बजे से 9ः05 तक ध्वजारोहण कर सलामी लेंगे। प्रातः 9ः05 बजे से 9ः10 बजे तक परेड का निरीक्षण, प्रातः 9ः10 बजे से 9ः30 बजे तक मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्रातः 9ः30 बजे से 9ः40 तक मार्चपास्ट, प्रातः 9ः40 बजे से विभिन्न विभागों द्वारा झाकियों का प्रदर्शन एवं प्रातः 10 बजे से पुरुस्कार वितरण किया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई मतदाता शपथ
मनाया गया 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
सतना 25 जनवरी 2022/भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य में 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने कहा कि जिले में 36 हजार 96 मतदाताओं के नाम जोड़ने के लक्ष्य के विरुद्ध 36 हजार 859 मतदाताओं के नाम जोड़े गये। प्रदेश में सतना जिले में मतदाताओं के नाम जोड़ने की दिशा में अच्छा काम हुआ है। इसके लिये प्रदेश स्तर पर भी जिले को पुरुस्कृत किया गया है। यह जिले के लिये एक उपलब्धि है। उन्होने कहा कि जिले का जेण्डर रेशियो घटा है। सभी बीएलओ छूटे हुये मतदाताओं नाम जोड़ने का कार्य करें। जिससे जेण्डर रेशियो में समानता आये। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया।
स्वीप अध्यक्ष एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव ने कहा कि मतदाता दिवस वर्ष 2011 से मनाया जा रहा है। मतदान हेतु सभी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वायें। मतदाता सूची वर्ष भर बनाई जाती है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने कहा कि सभी नागरिक निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ें। जिले की मतदाता सूची तैयार करने एवं अन्य गतिविधियों के लिये नियुक्त बीएलओ जो इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य करते हैं, उन्हें मतदाता दिवस पर पुरुस्कार दिये जाते हैं।
कलेक्टर श्री वर्मा ने इस मौके पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन किया तथा उपस्थित अधिकारियो, कर्मचारियों एवं मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई गई। अतिथियों द्वारा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा काजल सिंह, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली शासकीय इंदिरा महाविद्यालय की छात्रा प्रिया तिवारी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सिंधु कन्या महाविद्यालय की छात्रा नेहा चंदवानी को प्रशस्ति पत्र वितरिय किये गये। इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 बीएलओ, स्वीप गतिविधियों के तहत उप निर्वाचन 2021 रैगांव विधानसभा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर 19 छात्र-छात्राओं, 29 अधिकारियों-कर्मचारियों एवं मतदाता जागरुकता पर एकेएस विश्वविद्यालय सतना के 14 छात्र-छात्राओं द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा पहली बार पंजीकृत नवीन मतदाताओं को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता सूची में जुड़े नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह द्वारा आभार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम का संचालन जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स बीके गुप्ता द्वारा किया गया। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे, एडिशनल एसपी सुरेन्द्र कुमार जैन, अनुविभागीय अधिकारी सुरेश जादव, जिला शिक्षा अधिकारी सच्चिदानंद पांडेय, तहसीलदार बीके मिश्रा, प्राध्यापक क्रांति मिश्रा, अनुराधा जैन, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्याम किशोर द्विवेदी, एकेएस विश्वविद्यालय के दीपक मिश्रा एवं धीरज मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, बीएलओ तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
—————
राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
सतना 25 जनवरी 2022/प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने 73वें गणतंत्र दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएँ दी हैं। राज्य मंत्री श्री पटेल ने अपने संदेश में कहा है कि संविधान में सभी वर्गों के लोगों को समान अधिकार दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने से कमजोर वर्ग के व्यक्ति के अधिकारों के सरंक्षण के प्रति ज्यादा जागरूक रहना चाहिए। इस भावना से हम अपने देश के गणतंत्र को और अधिक मजबूती दे सकते हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से राज्य की तरक्की में अपने कर्तव्यों का निर्वहन समर्पण की भावना के साथ किये जाने का आग्रह भी किया है।
———–
प्रभारी मंत्री डॉ कुवंर विजय शाह 29 जनवरी को सतना आयेंगे
सतना 25 जनवरी 2022/प्रदेश के वन मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह 29 जनवरी 2022 को प्रातः 6ः40 बजे रेवाचंल एक्सप्रेस से सतना आयेंगे। डॉ शाह इसी दिन प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला योजना समिति एवं दोपहर 2 बजे डीएमएफ न्यास की बैठक में शामिल होकर सर्किट हाउस सतना में रात्रि विश्राम करेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शाह प्रवास के दूसरे दिन 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे से विधानसभा क्षेत्र रामपुर बघेलान के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात्रि 8ः50 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
————–
जिला योजना समिति की बैठक 29 जनवरी को
सतना 25 जनवरी 2022/जिला योजना समिति की बैठक 29 जनवरी को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक में जिले में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति, नल

Share This Article
Leave a Comment