डीएम व एसपी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 09 at 8.07.14 PM

 

सकुशल व निष्पक्ष ढंग से कराई जाएगी मतगणना की प्रक्रिया- डीएम

 

चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना को सकुशल व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों/प्रत्याशियों के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कराए जाने की प्रक्रिया की बिंदुवार जानकारी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर में निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के साथ मतगणना होगी। मतगणना स्थल सीसीटीवी कैमरों से युक्त है तथा निगरानी के लिए वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग भी कराई गई है। बताया कि मतगणना प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। पहले आधे घंटे पोस्टल बैलट द्वारा दिए गए मतों की गणना होगी। इसके बाद 8ः30 बजे से ईवीएम मशीनों की गिनती शुरू होगी। प्रत्येक टेबल पर माइक्रो आब्जर्वर लगाए गए हैं। दोनों विधानसभाओं में 14-14 टेबल गणना के लिए लगाई गई है। आरो टेबल पर उम्मीदवार या अभिकर्ता बैठेंगे। चित्रकूट विधानसभा की 32 राउंड तथा मानिकपुर विधानसभा की 30 राउंड में गिनती कराई जाएगी। कहा कि सभी प्रत्याशी व अभिकर्ता समय से मतगणना स्थल पर अवश्य पहुंच जाएं। मतगणना के दौरान अगर कोई मशीन खराब होती है, तो वहां मौजूद इंजीनियर आप लोगों के समक्ष तत्काल मशीन बनाएंगे। उन्होंने एजेंटों से कहा कि सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन की जानकारी अवश्य दे। बताया कि मतगणना की राउंड वार फीडिंग होगी तथा उसकी जानकारी भी दी जाएगी। मतगणना स्थल पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कैमरा, मोबाइल फोन आदि नहीं ले जाएंगे, यह पूर्णतया प्रतिबंधित है। मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया सेंटर तक मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति है। कहा कि मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष सकुशल संपन्न कराया जाएगा। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराएं तत्काल उसका निस्तारण भी कराया जाएगा।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि मतगणना स्थल में जहां मतगणना होगी, वहां पर सीपीएमएफ फोर्स तैनात रहेगी तथा मतगणना ग्राउंड में आईटी/बीटी फोर्स रहेगी। मतगणना स्थल के बाहर पीएसी जिला पुलिस तैनात रहेगी। कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कानून व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। मतगणना कार्मिकों तथा एजेंटों/प्रत्याशियों के वाहन की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान चिन्हित किया गया है, वहां तक वह वाहन जाएंगे। दोनों विधानसभाओं की मतगणना का प्रत्येक राउंड एनाउंसमेंट कराया जाएगा। सुरक्षा को देखते हुए ड्राग स्क्वायड भी पूरे मतगणना स्थल का परीक्षण करेंगे। मतगणना के दौरान बेड़ी पुलिया से वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है, सभी वाहन बेड़ी पुलिया शिवरामपुर होते हुए जाएंगे। इसी प्रकार यूपीटी तिराहा से भी वाहनों का प्रवेश वर्जित है। इस रूट के वाहन शिवरामपुर होते हुए जाएंगे। मतगणना कार्मिकों, प्रत्याशियों तथा मतगणना एजेंटों आदि के वाहन निर्धारित स्थलों तक बेड़ी पुलिया से प्रवेश कराए जाएंगे। इसके अलावा सभी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी तरीके से मतगणना को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। आप लोगों को अगर कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत कराएंगे, उसका तत्काल निस्तारण भी कराया जाएगा। मतगणना समाप्त होने के बाद विजय जुलूस, रोड सो आदि नहीं निकाला जाएगा, इसका आप लोग विशेष ध्यान दें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, रिटर्निंग ऑफिसर कर्वी पूजा यादव, रिटर्निंग ऑफिसर मानिकपुर नवदीप शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह, अनिल प्रधान, रंजना बराती लाल पांडेय, बलबीर पाल, निर्मला भारती, अमित यादव सहित अन्य प्रत्याशी तथा अभिकर्ता सुशील द्विवेदी, पंकज अग्रवाल, संतराम सिंह सहित अन्य अभिकर्ता एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment