झाबुआ, 23 अगस्त 2022। एफएसएसएआई नई दिल्ली द्वारा ईट राइट चैलेंज फेस टू अंतर्गत चयनित झाबुआ जिला द्वारा दिनांक 27 अगस्त 2022 को झाबुआ के शगुन गार्डन में ईट राइट मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न फूड स्टॉल के अतिरिक्त ईट राइट स्लोगन तथा ईट राइट पोस्टर कंपटीशन का भी आयोजन किया जा रहा है खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि ईट राइट पोस्टर कंपटीशन अंतर्गत जिले के समस्त शासकीय अर्ध शासकीय एवं निजी विद्यालयों के आयु वर्ग 14 से 18 वर्ष के बच्चे प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हो सकेंगे जिसमें मेल आईडी alawa825@gmail.com पर प्रविष्ठियां स्वीकार्य की जावेगी जिसमें से प्रथम 20 प्रविष्टियों को पोस्टर कंपटीशन हेतु चयनित किया जावेगा पोस्टर कंपटीशन की टीम सेफ फूड होगी। ईट राइट मेला अंतर्गत दोपहर 3ः00 बजे से पोस्टर कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा जिसमें चयनित प्रथम 3 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इसी प्रकार ईट राइट स्लोगन कंपटीशन का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्लोगन तैयार कर ।4 पेज पर उपरोक्त मेल आईडी पर अपने आयु प्रमाण पत्र के साथ भेजें जिसमें से चयनित विद्यार्थियों को ईट राइट मेला में सम्मानित किया जावेगा। स्लोगन की टीम भी पोस्टर कंपटीशन की तरह सेफ फूड होगी।

