झाबुआ, 20 मई, 2022। आकांक्षी विकास खण्डों के समग्र विकास में प्रगति हेतु योजनाओं के सतत अनुश्रवण एवं उनके क्रियान्वयन में मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु आयुक्त, वाणिज्यिक कर इंदौर तथा प्रबंध संचालक म.प्र.वित्त निगम इंदौर प्रभारी अधिकारी लोकेश कुमार जाटव एवं प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग श्रीमती जी.व्ही. रश्मि की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के पूर्व कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन के द्वारा आयुक्त, वाणिज्यिक कर इंदौर तथा प्रबंध संचालक म.प्र.वित्त निगम इंदौर लोकेश कुमार जाटव एवं प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल बिहारी वाजपय सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल श्रीमती जी.व्ही. रश्मि का पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया।
आकांक्षी विकास खण्डों के समग्र विकास की प्रगति हेतु योजनाओं के सतत अनुश्रवण एवं उनके क्रियान्वयन में मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु प्रभारी अधिकारी लोकेश कुमार जाटव भाप्रसे को विकास खण्ड मेघनगर, थांदला एवं श्रीमती जी.व्ही. रश्मि भाप्रसे को विकास खण्ड रामा, राणापुर शासन के आदेशानुसार नियुक्त किया गया है।
आज दिनांक 20 मई को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आकांक्षी विकास खण्डों के प्रभारी अधिकारियों की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित थी। जिसमें विभागवार पीपीटी के माध्यम से समीक्षा की गई। जिले में विभागीय गतिविधियों की जानकारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा प्रस्तुत की गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा विकास योजनाओं की प्रस्तुति दी। जिला अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित बिन्दुओं को सदन में प्रस्तुत किया गया। बैठक में प्रभारी अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक विभाग की वन टु वन समीक्षा की गई और जो इंडिकेटर थे उन्हें सही करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिए की इस शनिवार को आकांक्षी विकास खण्ड के संबंध में प्रशिक्षण रखा जाएगा। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारी एवं फिल्ड के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त टी.एल. की बैठक में इसकी सतत समीक्षा होगी।
बैठक में जिला योजना अधिकारी श्रीमती तारिणी जौहरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एल.एन.गर्ग, समस्त जिला अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित थे।
आकांक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम अंतर्गत समीक्षा बैठक सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment Leave a Comment