सब्जी व्यापारी अखिलेश कुशवाहा जो कि मैहर में सब्जी का व्यापार करते हैं तकरीबन 7:00 बजे के लगभग ग्राम इटमा में किसानों को सब्जी का पैसा देने के लिए गए थे उसी दौरान ग्राम इटमा निवासी विजय कुशवाहा पिता रज्जू कुशवाहा एवम रज्जू कुशवाहा ने अखिलेश कुशवाहा के ऊपर अचानक हमला कर दिया और उसे तलवारों से मारने की कोशिश की लेकिन अपने बचाव में अखिलेश कुशवाहा ने प्रयास किया जिसके चलते उसे चोटें आई लेकिन दोनों पिता-पुत्र के द्वारा अखिलेश के पास रखे एक लाख को लूट लिया गया, घायल अवस्था में अखिलेश कुशवाहा सिविल अस्पताल मैहर पहुंचे जहां पर उनका उपचार जारी है।

