एडीजीपी रीवा जोन केपी व्यंकटेश्वर राव वार्षिक निरीक्षण पर सतना पहुंचे-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 24 at 5.10.22 PM

 

सतना।एडीजीपी रीवा जोन केपी व्यंकटेश्वर राव वार्षिक निरीक्षण पर सतना पहुंचे,परेड की सलामी लेने के उपरांत पुलिस दरबार मे सुनेंगे पुलिस कर्मियों की समस्या,इसके बाद CSP कार्यालय, कोठी थाना और SP ऑफिस का करेंगे निरीक्षण विंध्य का पहला ISO प्रमाणित पुलिस भवन सतना पुलिस लाइन सर्टिफिकेशन दल ने दिया सर्टिफिकेट 1872 में निर्मित भवन 150 वर्षों बाद हुआ ISO सर्टिफाइड, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा श्री केपी वेंकटेश्वर राव एवं उपमहानिरीक्षक श्री मिथिलेश शुक्ला की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवम रिज़र्व इंस्पेक्टर को दिया गया ISO सर्टिफिकेट।।WhatsApp Image 2022 12 24 at 5.10.21 PM

Share This Article
Leave a Comment