आज सुशासन_दिवस के अवसर पर हवाई पट्टी, सतना स्थित मैत्री पार्क में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आकाशवाणी कार्यक्रम “मन की बात” सुनने के उपरांत अपने विचार रखे और सेवा बस्ती के लोगों के साथ “समरसता भोज” कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ – सांसद श्री गणेश सिंह
सेवा बस्ती में रहने वाले गरीब परिवार के लोगों के साथ भोजन करके आनंद की अनुभूति हुई। ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य यही है कि समाज भेदभाव को दरकिनार कर एकजुट हो।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को साकार करने में योगदान दे।
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल जी, पूर्व विधायक श्री शंकरलाल तिवारी जी, महापौर श्री योगेश ताम्रकार जी, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी जी सहित भाजपा परिवार के सदस्य गण एवं आमजन उपस्थित रहे।