अन्नदान उत्सव सहभागीता से सुपोषण अभियान 27 मई को आयोजित होगा-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 26 at 6.07.11 PM

 

झाबुआ, 26 मई 2022। मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप जनभागीदारी से आंगनवाडीं को संवारना है। आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों के बौद्धिक विकास में खिलौनो, पुस्तकों सहीत अन्य सामग्री की महत्वपूर्ण भूमिका है, साथ ही कुपोषण से लडने के लिए प्रत्येक आंगनवाडी में सुपोषण मटका स्थापित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आव्हान के तारतम्य में झाबुआ जिले में दिनांक 27 मई 2022 को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक अन्नदान उत्सव मनाया जाएगा। यह आयोजन सहभागिता से सुपोषण के अंतर्गत होगा ।
जिला प्रशासन द्वारा आव्हान किया गया है कि आइये हम सब मिलकर आंगनवाडी केन्द्र में खिलोना संग्रहण एवं अन्नदान के लिए प्रारम्भ किए जा रहे अभियान में सहयोग करें। स्थान कलेक्टर कार्यालय झाबुआ से राजवाड़ा चौक तक रहेगा ।

Share This Article
Leave a Comment