इंदौर-पत्नी से विवाद होने के बाद जलता हुआ पति चौराहे पर आया, बचाने में बेटी झुलसी-आंचलिक ख़बरें-मनन संघवी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 25 at 11.16.36 AM

•अनोप टॉकीज चौराहे पर गिफ्ट गैलरी की दुकान संचालित करती है पत्नी
•घायल पिता-पुत्री का एमवाय अस्पताल में चल रहा है उपचार

इंदौर. अनोप टॉकीज चौराहे पर गिफ्ट गैलरी की दुकान संचालित करने वाली पत्नी से विवाद के बाद पति जलता हुआ चौराहे पर दौड़ आया। बीच-बचाव में उसकी 15 वर्षीय बेटी भी झुलस गई। सड़क पर जलता देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पिता-पुत्री को अस्पताल पहुंचाया। पत्नी का आरोप है पति उसे पेट्रोल डालकर जलाने आया था।

एमआईजी पुलिस के अनुसार नंदा नगर निवासी 40 वर्षीय दिनेश नरेठिया और उसकी बेटी रेविका उर्फ गुनगुन को एमवायएच में भर्ती किया गया। वहां से दोनों को निजी अस्‍पताल रैफर कर दिया। पड़ोसी दुकानदार लखन वर्मा ने बताया घटना गुरुवार रात 8.30 बजे हुई। यहां दिनेश की पत्नी पूजा की गिफ्ट आइटन की दुकान है। शाम को पत्नी और बेटी दुकान पर थीं। कुछ देर बाद दिनेश आया तो दोनों में विवाद हुआ। विवाद अकसर होते रहते थे इसलिए पड़ोसियों ने इसे सामान्य ढंग से लिया। कुछ देर बाद विवाद बढ़ा तो दिनेश बाहर आया और बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा।

पत्नी बोली- शराब पीकर आए दिन हंगामा करता है पति
पत्नी का आरोप है पति शराब पीकर आए दिन हंगामा करता रहता है। 15 दिन पहले भी दुकान का कैमरा तोड़ गया था। गुरुवार रात वह पेट्रोल लेकर मुझे जलाने आया था। इस दौरान बेटी ने धक्का दे दिया तो पेट्रोल पति पर गिर गया। फिर पति ने माचिस जलाई तो वह खुद जल लगा। साथ खड़ी बेटी भी चपेट में आ गई।

Share This Article
Leave a Comment