अग्रवाल वैश्य वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा रोयल पेप्पर बैंक्विट हाल मैं अग्रशिरोमानी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन-आँचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 25 at 1.33.20 PM

दिल्ली के रॉयल पेपर बैंक्विट हॉल वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में नए साल के उपलक्ष्य में आयोजित अग्र शिरोमणी अवॉर्ड फंक्शन अग्रवाल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में ट्रस्ट द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को अग्र शिरोमणी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया अग्रशिरोमणी अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले व्यक्तियों में जादूगर सम्राट शंकर,पंकज अग्रवाल अजय गुप्ता,राजकुमार गुप्ता,सुभाष जिंदल,संजय गोयल,मुदित अग्रवाल एवम् डॉ नितिन गुप्ता के अलावा समाज सेवा में हमेशा आगे बढ़ कर अपनी सेवा प्रदान करने वाले सज्जन व्यक्तियों को भी समाज सेवा उत्कृष्ट कार्य अवॉर्ड से श्री पंकज अग्रवाल,श्री योगेश गर्ग CA,श्री प्रमोद गोयल CA,श्री विक्की गुप्ता पार्षद,श्री हितेश बंसल, जी को भी,मुख्य अतिथि के रूप से पधारे श्री जयप्रकाश अग्रवाल पूर्व सांसद व श्री सुशील गुप्ता सांसद राज्य सभा द्वारा सम्मानित किया गया इस शुभ अवसर पर देश विदेश में हरियाणा संस्कृति को बढ़ावा देकर अपनी कला से धूम मचाने वाले मशहूर कलाकार महावीर गुड्डू एंड पार्टी व सोनू नाथ बीन पार्टी ने अपनी कला द्वारा मनोरंजन कार्यक्रम पेश कर उपस्थित जन समूह का भरपूर मनोरंजन कर दिल जीत लिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्री सुशील गुप्ता राज्य सभा सांसद ने कहा कि इस ट्रस्ट से मुझे बहुत दिल से लगाव है और में ट्रस्ट के प्रत्येक कार्यक्रम में आकर जब मै उन लोगो को सम्मानित होते देखता हूं जो हमारे समाज से है और समाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है तो मन प्रफुल्लित हो जाता है और में अपनी और से ट्रस्ट को शुभकामनाएं देता हूं और वायदा करता हूं कि जब भी ट्रस्ट को किसी भी कार्यों मै मेरी जरूरत महसूस होगी मैं तन,मन,धन से हमेशा ट्रस्ट के साथ खड़ा रहूंगा इन्हीं के साथ मुख्य अतिथि के साथ पधारे श्री जयप्रकाश अग्रवाल पूर्व सांसद ने कहा कि हमारा समाज एक ऐसा समाज है जो अपनी कमाई का 10% हिस्सा हमेशा समाज के उत्थान व समाजिक कार्य में लगा देता है ताकि समाज में कोई भी मूल भूत सुविधाओं से वंचित ना रहे और जरूरतमंदो को हमेशा सहायता मिलती रहे मैं ट्रस्ट के द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई देता हूं इस अवसर ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक श्री पंकज अग्रवाल ने मीडिया टीम को बतलाया की हमारा ट्रस्ट हमेशा गरीब, जरूरतमंदो की सहायता बैगर किसी भेद भाव के करता हैं हमारे ट्रस्ट से जुड़े सभी सदस्यों का हमेशा पूर्ण रूप में तन,मन,धन से ट्रस्ट को सहयोग मिलता रहता है हम आगे भी समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को उनका मनोबल बढ़ाने के लिए इसी प्रकार से सम्मानित करते रहेंगे ट्रस्ट के चेयरमैन राजेन्द्र मुर्थालिय ने कहा कि जो भी कार्य ट्रस्ट समाज के उत्थान के लिए करता है वो सभी सदस्यों के सहयोग के बैगर सम्भव ही नहीं है इसलिए उन्होंने सभी प्रकार के सहयोग के लिए सभी ट्रस्ट के सदस्यों का ह्रदय की गहराइयों से स्वागत किया और अंत में ट्रस्ट की प्रेसीडेंट श्रीमती पूस्पा अग्रवाल ने मंच संचालन श्री राजेन्द्र अग्रवाल (अग्रसेन धाम कुंडली के संस्थापक व मुख्य प्रचारक)के साथ साथ कार्यक्रम में पधारे सभी मेहमानों एवम् सभी अवॉर्ड विजेताओं का धन्यवाद कर अपनी शुभ कामनाएं दी।

Share This Article
Leave a Comment