भू-माफियाओं ने पुनसिया में मचाया आतंक, ज़मीनी विवाद में दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित परिवार समाहरणालय में धरने पर बैठा-आँचलिक ख़बरें-बैद्यनाथ प्रसाद यादव

By
2 Min Read
maxresdefault 53

देवघर में भू माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कानून के पहुंच से उपर ये भू माफिया अब सरेआम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामला देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 स्थित पुनसिया गांव का है, जहां बुधवार की रात भू माफियाओं ने ज़मीनी विवाद में पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। भू माफियाओं की इस धमकी के बाद पीड़ित परिवार ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर में धरना देकर जान बचाने की गुहार लगाई। पीड़ित छेदु महतो का कहना है कि उनकी जमाबंदी जमीन पुनसिया में है। इस जमीन का जमाबंदी नंबर 104 है और पर्चाधारी हुरो महतो के नाम से खतियान में दर्ज है। इस जमीन को भू माफिया हड़पना चाहते है। इसके लिए बुधवार की देर रात महेशमणि द्वारी, चांदमणि द्वारी, गोपालमणि द्वारी, दुर्वेशमणि द्वारी, अंकित द्वारी और अमित द्वारी द्वारा देर रात पीड़ित के घर पर हमला बोल दिया गया। इस दौरान हमलावर हथियारों से लैश थे। वहीं भू माफिया ने पीड़ित के उपर तलवार से हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर पीड़ित अपने घर के अंदर घुसा। जिसके बाद माफियाओं ने पीड़ित का घर घेर लिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पूरे मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली।
बता दे अब परिवार अपनी जान बचाने के लिए न्याय की गुहार लगा रहा है। पीड़ित ने शासन और प्रशासन से गुहार लगाई है कि भू माफियाओं से परिवार के जान की रक्षा की जाय।

Share This Article
Leave a Comment