वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाज़ियाबाद द्वारा जनपद में चोरों के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे अभियान के अनुसार विजयनगर नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में थाना विजय नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सब इंस्पेक्टर राजू तिवारी द्वारा कोट गांव फाटक के पास एक व्यक्ति को अवैध चाकू सहित समय 12:30 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से दिनांक अक्टूबर 18,2019 को अवंतिका मैं एक फ्लैट में रह रहे दंपति के घर से चोरी किए गए सामान जिसमें सोने व चांदी के आभूषण एवं नगद रुपए आदि बरामद किए गए इस संबंध में वादी सोमेंद्र सिंह द्वारा थाना कवि नगर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था
गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप ने बताया की मैंने व मेरे अन्य दो साथी विवेक व ललित ने मिलकर जो अवंतिका मैं उसी फ्लैट के ऊपर किराए पर रह रहे थे हम लोगों ने नीचे रह रहे दंपति के बाहर जाने पर मौका पाकर छत पर खिड़की के रास्ते से घुसकर घर में रखे सोने व चांदी के आभूषण आदि चोरी कर लिए थे जिसमें से कुछ सामान मैंने अपने घर छुपा कर रख दिया था तथा कुछ मणिपुरम फाइनेंस राज नगर में गिरवी रख दिया था घर पर रखे सामान को मैं आज कहीं बेचने जा रहा था कि रास्ते में पकड़ा गया और मेरे दो अन्य साथी विवेक व ललित फरार हो गए चोरी गए सामान में से कुछ सामान व रुपए उन दोनों पर हैं
गाजियाबाद- अवैध चाकू सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार -आंचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव
Leave a Comment
Leave a Comment