एक बार फिर निकला मुख्त्यार गंज में दलसुख लाल भोगीलाल का जिन्न,पूर्व कलेक्टर अजय कटेसरिया ने किया था इसको सरकारी घोषित, फिर कैसे प्राइवेट हुई ,आखिर खेला कैसे हुआ ?.. बगल में संचालित अमृत छाया पैलेस भी विवादों के घेरे में नगर निगम के नाक के नीचे हो रहा है अवैध खेल निगम प्रशासन भी शंका के दायरे में
(सतना) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्तियारगंज में पूर्व स्थित झंकार टॉकीज के सामने मेन रोड से लगी लगभग 5 एकड़ से ज्यादा जमीन जो कभी शासकीय दर्ज थी उसको छल पूर्वक शहर के कुछ मठाधीसों द्वारा ओने पौने दाम पर अपने नाम दर्ज करा लिया गया सूत्रों के अनुसार जिसमें अमृत छाया पैलेस और उसके बगल से लगी दलसुख लाल भोगीलाल की जमीन है सूत्रों की माने तो इन धनकुबेरओं ने सरकारी पट्टा प्राप्त लोगों से कपट पूर्वक जमीन अपने नाम दर्ज कराई अब इस जमीनों पर बिन्नू तिवारी नाम के दलाल ने प्लाटिंग शुरू की है। इसी जमीन पर अभी पूर्व कलेक्टर अजय कटेसरिया ने सरकारी घोषित की थी और यहां पर पार्क बनाना था लेकिन ऐसा क्या खेल हुआ कि फिर से यह धनकुबेरओं के नाम चढ़ गई और प्राइवेट हो गई इस पर भी पड़ताल जारी है यहां प्लाट में निवेश करने वाले लोगों के लाखों रुपए फंसे हैं।वही दूसरी ओर अमृत छाया सरकारी रोड पर स्थित है जो कि पुराने रिकॉर्ड में दर्ज है इस पर राजस्व विभाग ने संज्ञान भी लिया है जिसके फल स्वरुप इस पर जांच शुरू कर दी हैं।इस संदर्भ में जब अधीकारीयो से चर्चा हुई तो वह समय नही होने का हवाला देकर टाल दिया गया । मामले की निष्पक्ष जांच हो तो काई शासकीय अधीकारी व कर्मचारी भी दायरे में आ सकते है। जिनकी मिली भगत से यह पूरा खेला हो रहा है। जमीन के नामाकन में लाखो रुपय दे कर कराने की चर्चा जोरों से शहर में चल रही है। वही राजनीतिग लोग इस मामले को संज्ञान में ले चुके है। जो जल्द ही आगे की कार्यवाही को अंजाम देंगे।
कब चलेगा बुलडोजर ,शासकीय जमीन का खेल सतना जिला में क्यों ज्यादा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment